निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा हेतु नामांकन का रैंडमाइजेशन स्थगित

  • Post By Admin on Feb 18 2025
निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा हेतु नामांकन का रैंडमाइजेशन स्थगित

लखीसराय : जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय में सोमवार को निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा हेतु नामांकन के लिए किए गए रैंडमाइजेशन का कार्य अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। यह जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया को लेकर राज्य मुख्यालय से अनुमति प्राप्त नहीं हो सकी, जिस कारण इसे स्थगित किया गया है। रैंडमाइजेशन की अगली तिथि जल्द ही निर्धारित कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत जिले में अब तक 667 गरीब बच्चों के नामांकन के लिए उनके अभिभावकों ने आवेदन किया है।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत सरकार ने निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग और अलाभकारी समूह के बच्चों के लिए 25 फीसद सीटों पर निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया है। पहले गरीब बच्चों का नामांकन करने में निजी विद्यालय आनाकानी करते थे, लेकिन अब यह नामांकन ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इस प्रक्रिया में डीईओ की निगरानी में प्राप्त आवेदनों के आधार पर रैंडमाइजेशन किया जाता है, जो राज्य मुख्यालय से भी जुड़ा रहता है।

वर्ष 2024-25 में जिले के 337 गरीब बच्चों का नामांकन आरटीई के तहत कराया गया है, जिनको निशुल्क पढ़ाई, किताबें और पोशाक भी दी जाएगी। वर्ष 2025-26 के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जिसमें जिले के 101 प्रस्वीकृत निजी विद्यालय शामिल हैं।