राणा प्रताप बने शिक्षक/कर्मचारी अत्याचार निवारण मंच के नए प्रदेश सचिव
- Post By Admin on Sep 25 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : शिक्षक/कर्मचारी अत्याचार निवारण मंच, बिहार ने प्रदेश सचिव के पद पर श्री राणा प्रताप को नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की जानकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष शशि सिद्धेश्वर कुमार "गुलाब यादव" ने मीडिया को आधिकारिक पत्र जारी कर दी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राणा प्रताप जैसे सक्रिय और जुझारू नेतृत्व संगठन में नई ऊर्जा भरेंगे। उनके मार्गदर्शन में सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान में ठोस कदम उठाने की उम्मीद है। श्री यादव ने कहा कि राणा प्रताप के नेतृत्व से मंच की कार्यशैली और प्रभावशीलता बढ़ेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने राणा प्रताप को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।