रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चों को दी सुरक्षा और कानून की जानकारी

  • Post By Admin on Dec 31 2024
रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चों को दी सुरक्षा और कानून की जानकारी

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और लोगों की जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया। उप निरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने लखीसराय-करौता पत्नेर सेक्शन के संसार पोखर क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों को जागरूक किया। आरपीएफ ने बच्चों को रेलवे लाइनों के पास अनावश्यक रूप से घूमने, ट्रेन पर पत्थर फेंकने, रेल लाइनों पर पत्थर रखने या रेलवे संपत्ति की चोरी जैसे कार्यों से बचने की सख्त हिदायत दी। उप निरीक्षक ने बताया कि ऐसे कार्य न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। टीम ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि रेलवे संपत्ति के साथ छेड़छाड़ करने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बच्चों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया और उनसे अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें। आरपीएफ का यह अभियान रेलवे परिसरों और लाइनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और स्थानीय लोगों को रेलवे कानूनों के प्रति जागरूक करना है। अभियान के तहत लोगों को समझाया जा रहा है कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में सभी की भागीदारी जरूरी है।