कोपड़िया स्टेशन पर 230 अवैध दुकानों को हटाकर रेलवे भूमि हुआ अतिक्रमण मुक्त
- Post By Admin on Mar 01 2025

समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के कोपड़िया स्टेशन के रेल परिक्षेत्र में रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कोपड़िया स्टेशन के इर्द-गिर्द तथा समपार संख्या 11 से कोपड़िया स्टेशन के बीच स्थित रेल भूमि पर अवैध रूप से बने 230 दुकानों, झोपड़ियों और अन्य अस्थायी तथा स्थायी निर्माणों को जेसीबी मशीनों से तोड़ा गया और अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया।
इस अभियान के दौरान कुल 6500 वर्ग मीटर रेलवे की कीमती भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। रेलवे प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम को स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बड़ी सराहना दी है। यह कार्यवाही न केवल रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए की गई, बल्कि यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का माहौल भी तैयार किया गया है।
कोपड़िया स्टेशन के रेल परिक्षेत्र में अवैध दुकानों के हटने से यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी और अब रेलवे के विकास कार्यों को भी इस भूमि पर आसानी से किया जा सकेगा। इस दौरान, रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने का कार्य पूरा किया और अब रेलवे परिसर को साफ कर दिया गया है।