खाद-बीज दुकानों पर छापेमारी, कीटनाशकों के लिए सैंपल
- Post By Admin on Jan 16 2025

लखीसराय : केंद्रीय कृषि मंत्रालय और प्रदेश कृषि विभाग से नियुक्त टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद-बीज और कीटनाशक बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने कुशवाहा बीज भंडार लखीसराय, जगदंबा खाद भंडार बड़हिया और बिहार मिनरल इंडस्ट्रीज लखीसराय में जांच की। इस दौरान दुकानों से कीटनाशकों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया।
जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु के अनुसार, छापेमारी के दौरान विभिन्न दुकानों से कीटनाशकों के सैंपल लिए गए हैं। ये सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की टीम का नेतृत्व कीट वैज्ञानिक पौध संरक्षण विभाग के पदाधिकारी नीरज पाल कर रहे थे। जबकि जिला कृषि विभाग की ओर से क्वालिटी कंट्रोलर ऑफिसर, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण विभाग लखीसराय रीमा कुमारी और कृषि अनुमंडल पदाधिकारी भी टीम में शामिल थे।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाता है ताकि किसानों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके। पिछले दो दिनों से केंद्रीय और प्रदेश कृषि विभाग की संयुक्त टीम लखीसराय में जांच अभियान चला रही है।