रामगढ़ चौक में रबी महाअभियान शुरू, किसानों को उन्नत तकनीक और बीज वितरण
- Post By Admin on Nov 18 2024
लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को रबी महाअभियान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस एकदिवसीय शिविर में किसानों को रबी फसलों की बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इस शिविर में किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, फसल प्रबंधन और रबी फसलों की उपज बढ़ाने के तरीकों पर जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण शिविर के अगले दिन किसानों के बीच रबी फसलों के उपादान और बीज का वितरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी।
रामगढ़ चौक में सोमवार को रबी महाअभियान प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के बाद मंगलवार को हलसी और चानन प्रखंडों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के अगले दिन बुधवार को इन प्रखंडों के किसानों के बीच बीज और उपादान का वितरण किया जाएगा। रबी महाअभियान के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कृषि विभाग ने अधिक से अधिक किसानों से इस शिविर में भाग लेने की अपील की है। यह अभियान सरकार की उस पहल का हिस्सा है जिसका उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देकर उनकी आय बढ़ाना और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है।