तिलक और आजाद की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, 310 प्रतिभागियों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
- Post By Admin on Jul 23 2025
.jpg)
लखीसराय : जिला प्रशासन लखीसराय के तत्वावधान में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर खेल भवन परिसर में एक भव्य संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिले के चयनित स्कूलों से 155 टीमों के 310 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी शामिल थे। प्रतियोगिता का संचालन आधुनिक OMR शीट आधारित प्रणाली से किया गया, जिसमें छात्रों ने 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर निर्धारित समय में देना था।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के योगदान से उन्हें प्रेरित करना था। आयोजन के सफल संचालन में जिला शिक्षा कार्यालय की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम में जिले के अनेक गणमान्य शिक्षाविद, शिक्षकगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।