राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

  • Post By Admin on Nov 16 2024
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

लखीसराय : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के सौजन्य से 13 से 17 वर्ष की आयु के छात्रों के बीच एचआईवी और संबंधित स्वास्थ्य विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए स्कूल, जिला, राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग चरणों में आयोजन होगा।

प्रतियोगिता का प्रारूप:
कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं की टीमों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के तहत एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता, खेल-कूद, समसामयिक मुद्दों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें वैकल्पिक, ऑडियो-विजुअल और चित्र पहचान जैसे प्रारूप शामिल होंगे। लखीसराय जिले के लिए 28 नवंबर को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें कम से कम 50 विद्यालयों के एक छात्र और एक छात्रा चयनित होकर जिला स्तर पर भाग लेंगे। जिला स्तर पर विजेता टीम राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी और राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आगे बढ़ेंगे।

पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र:
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

सफल संचालन के लिए टीम गठित:
इस आयोजन के लिए जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार लाल को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी के समन्वय से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता युवाओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति उन्हें संवेदनशील बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।