राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा पर किया क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

  • Post By Admin on Jan 23 2025
राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा पर किया क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित नया बाजार के राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।

परिवहन विभाग के जिला पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में नवम और दशम कक्षा के कुल 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कई समूहों में बांटकर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को चित्रित किया।

कार्यक्रम में क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पेंटिंग किट और इंस्ट्रूमेंट बॉक्स से पुरस्कृत किया गया। वहीं, सभी प्रतिभागियों को सांतवना पुरस्कार के रूप में चॉकलेट, ट्रॉफी और अन्य उपहार वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग के डीटीओ और एमबीआई, प्रतिक कुमार और विपिन कुमार ने बच्चों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को अपने व्यवहार में सुधार करने के साथ-साथ अपने परिजनों और दोस्तों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मृत्युंजय कुमार, शिक्षक रामलोचन, मुकुंद, राजाराम सुधांशु, मोहम्मद अबरार आलम, प्रभु दयाल और मनीष कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर परिवहन विभाग ने विद्यालय प्रशासन और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।