कुमार सत्यम के निधन पर उठे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल, दी गई श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Dec 19 2024

लखीसराय : जिला न्याय प्रशासन और जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय ने बीते बुधवार को शोकसभा का आयोजन कर अधिवक्ता स्व. कुमार सत्यम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला व्यवहार न्यायालय स्थित प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में जिला जज अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में कुमार सत्यम के अचानक निधन को न्यायिक संस्थान के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। साथ ही मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
दूसरी ओर, जिला विधिज्ञ संघ भवन में संघ के सदस्यों ने भी शोकसभा आयोजित की और मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में कुमार सत्यम के इलाज में लापरवाही को लेकर सदर अस्पताल लखीसराय के स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन की निंदा की गई। संघ ने अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
शोकसभा में जिला न्याय प्रशासन के सभी न्यायिक अधिकारी, अध्यक्ष शंभुशरण सिंह, सचिव सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार, वरीय अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व सचिव रविविलोचन वर्मा, अपर लोक अभियोजक दिनेश कुमार मंडल, रमेश कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार, रजनीश कुमार, राखी कुमारी, दिनकर कुमार सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।