अमहरा में निर्माणाधीन सड़क पर सवाल, बारिश में जलमग्न होने का अंदेशा
- Post By Admin on Jan 16 2025

लखीसराय : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के अमहरा पंचायत अंतर्गत बभनगामा गांव के लिए 86 लाख की लागत से निर्माणाधीन ग्रामीण सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। हर साल बाढ़ और जल जमाव की समस्या झेलने वाले इस क्षेत्र में सड़क के जलप्लावित होने का अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में सांसद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन और सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह से सड़क की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, सीतो सिंह के खेत से जाजी टोला तक सड़क निर्माण का कार्य 19 सितंबर 2023 से शुरू हुआ था और बोर्ड के अनुसार इसका कार्य 18 मई 2024 तक पूरा होने का अनुमान है। हालांकि, अब तक सड़क में सिर्फ मिट्टी भराई का काम हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण यह बारिश के मौसम में जलमग्न हो सकती है, जिससे इसका उपयोग नहीं हो पाएगा।
स्थानीय किसान मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा, "यह सड़क हमारे लिए बहुत उपयोगी हो सकती थी, लेकिन इसकी ऊंचाई बहुत कम है। जिससे यह जलप्लावित हो जाएगी और इसके उपयोगिता पर सवाल उठेंगे।" ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री और विधायक से इस सड़क की ऊंचाई बढ़ाने की गुहार लगाई है ताकि यह बारिश के मौसम में जलमग्न न हो और सुरक्षित बनी रहे।
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जमीन की सतह पहले से ही काफी कम है और डीपीआर भी उसी हिसाब से तैयार किया गया था। उन्होंने सड़क निर्माण में देरी का कारण जमीनी विवाद को बताया, जिसके कारण कुछ समय तक काम में रुकावट आई थी।वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की ऊंचाई बढ़ाई जाए ताकि यह उनकी जरूरतों के मुताबिक उपयोगी साबित हो सके और बाढ़ जैसी समस्याओं से बचा जा सके।