कठपुतली कलाकार शांति गुप्ता की स्मृति में पुरखा पुरनिया संवाद का आयोजन
- Post By Admin on Dec 31 2025
मुजफ्फरपुर : मालीघाट स्थित सरला श्रीवास सामाजिक-सांस्कृतिक शोध संस्थान परिसर में बुधवार को प्रख्यात कठपुतली कलाकार शांति गुप्ता की जयंती की पूर्व संध्या पर ‘पुरखा पुरनिया संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संयोजक एवं वरिष्ठ कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने की।
इस अवसर पर सुनील कुमार ने शांति गुप्ता के कला-संस्कृति में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने नारी हस्तकला और कठपुतली कला के माध्यम से न केवल देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई, बल्कि राज्य का मान भी बढ़ाया। शांति गुप्ता की सृजनात्मकता और समर्पण आज भी नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है।
सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल ने ‘पुरखा पुरनिया संवाद’ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम गांव-जवार से लेकर देश और समाज की उन्नति में विशिष्ट योगदान देने वाले नायक-नायिकाओं को स्मरण करने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से समाज अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है और सांस्कृतिक चेतना मजबूत होती है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। शिक्षक चंदन कुमार को साहित्य, शत्रुहन सिन्हा को संगीत, शारदा देवी को राजनीति तथा कांता देवी को कठपुतली कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आनंद पटेल, भोला शाह, विक्रम जय नारायण निषाद, लखन कुमार, शिव कुमार, लोक गायिका अनिता कुमारी, पिंकी कुमारी, रोहन कुमार, चंदन कुमार ठाकुर, परफेक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर, आदित्य राज ठाकुर, शिवम कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि सरला श्रीवास सामाजिक-सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा मालीघाट में कठपुतली निर्माण (पपेट मेकिंग) का नि:शुल्क प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है, जिससे लोककला को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जा सके।