एलएस कॉलेज में खरीद व बिक्री समिति की बैठक

  • Post By Admin on Feb 19 2025
एलएस कॉलेज में खरीद व बिक्री समिति की बैठक

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में कॉलेज की खरीद एवं बिक्री समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के संसाधनों के उपयोग पर गंभीर विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि कॉलेज के संसाधनों का उपयोग छात्रों को मिलने वाली अकादमिक और अन्य सुविधाओं में वृद्धि के लिए किया जाएगा।

प्राचार्य प्रो. राय ने बताया कि सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू होने के बाद पाठ्यक्रम में बदलावों के अनुसार छात्रों के अध्ययन में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए आवश्यक समानों की खरीद के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है और इस उद्देश्य के लिए विभागीय एवं अंतर्विभागीय सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा, छात्रों के स्किल डेवलेपमेंट के लिए प्रैक्टिकल क्लासेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। प्रो. राय ने राज्य सरकार के सहयोग से चल रही परियोजनाओं, जैसे कि ऑडिटोरियम, गर्ल्स कॉमन रूम, ट्यूटोरियल ब्लॉक और टायलेट ब्लॉक्स के निर्माण की जानकारी भी दी और कहा कि अगले दो महीने में इन सुविधाओं का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद, कॉलेज के छात्रों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी।

बैठक में समिति द्वारा पारित किए गए प्रस्तावों को अंतिम अनुमोदन के लिए विश्वविद्यालय भेजने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, मानविकी के डीन प्रो. सतीश कुमार राय, बर्सर डॉ. ऋतुराज कुमार, प्रो. संजीव मिश्रा, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, प्रो. एनएन मिश्रा, डॉ. नवीन कुमार, संजीव चौधरी, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।