कठपुतली कलाकार सुनील सरला को मिला बज्जिका विभूति सम्मान 2025
- Post By Admin on Sep 15 2025

मुजफ्फरपुर : शहर के ब्याहुत भवन में कायाकल्प नाट्य संस्था की ओर से आयोजित भव्य समारोह में कला, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को बज्जिका विभूति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक एवं सुप्रसिद्ध कठपुतली कलाकार सुनील सरला को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार संजय पंकज, कायाकल्प नाट्य संस्था के अध्यक्ष रमेश रत्नाकर, एन.बी.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक, व्याहुत सेवा ट्रस्ट के श्रीकांत चौधरी और डॉ. यशवंत ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सुनील सरला को सम्मानित किया। इस अवसर पर बज्जिका पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई और आर्ट स्टूडियो के शिवम् चन्द्रवंशी एवं उनकी टीम ने भ्रूण हत्या पर आधारित सशक्त नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मंच संचालन दीनबंधु महाजन ने किया। समारोह में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, जी.डी. मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, कामेश्वर प्रसाद दिनेश और स्वाधीन दास विशेष रूप से उपस्थित थे।
सम्मान प्राप्त करने के बाद सुनील सरला ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि संपूर्ण कठपुतली कला और उससे जुड़े कलाकारों का सम्मान है।
सुनील सरला के सम्मानित होने पर सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, प्रगतिशील मानवाधिकार मानव सेवा संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रौशन कुमार, पर्यावरणविद डॉ. अमित कुमार, चाइल्डसेफ इंडिया के सचिव जयचंद्र कुमार, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, संजीवनी संस्थान के सचिव नदीम खान, संरक्षक कांता देवी और युवा साहित्यकार मुस्कान केशरी सहित कई सामाजिक-सांस्कृतिक हस्तियों ने उन्हें बधाई दी।