बेटियों को दिलाएं उच्च शिक्षा : जिलाधिकारी
- Post By Admin on Sep 19 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा है कि बेटियां समाज की धरोहर हैं,शिक्षित बेटियों के बगैर हम सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना नहीं कर सकते. जिलाधिकारी श्री जोरवाल गुरुवार को समाहरणालय के राधाकृष्ण भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित बेटी जन्मोत्सव सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए माताओं को प्रेरित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल के 30 बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं को बेबी कीट एवं पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री जोरवाल के द्वारा बताया गया कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं बेटियों के लिए चलाई जा रही है आप लोगो को सरकारी योजनाओ के लाभ लेने हेतु जागरूक होना होगा.
बेटी के जन्म पर उत्सव मनाएं
समारोह के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती कविता कुमारी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने समाज में बेटियों के महत्व के बारे में भी लोगों को अवगत कराया.जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा समाज में बेटी के जन्म को उत्सव के रुप में सभी के द्वारा मनाने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है, इनके जन्म को उत्सव के रूप में मानना चाहिए. बेटी के स्वास्थ्य को लेकर भी उन्होंने अभिभावकों को जागरूक रहने पर बल दिया. श्रीमती कविता ने कहा कि बेटियों को उचित पोषण दिया जाए ताकि इनका सही से विकास हो सके और आगे आने वाली पीढ़ी भी स्वास्थ्य एवं शिक्षित हो.जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी द्वारा माताओं को मिशन शक्ति योजना अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजना यथा पीएमएमवीवाई, वन स्टॉप सेंटर एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोटवा एवं सदर के द्वारा आंगनवाडी केन्द्र अंर्तगत दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे बताया गया.मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक बीरेंद्र राम एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय के कामरान आलम,अनमोल कुमार, रचना कुमारी,सावन कुमार एवं सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.