मानदेय बढ़ोतरी की मांग पर कार्यपालक सहायक का काला बिल्ला लगाकर विरोध, हड़ताल की चेतावनी
- Post By Admin on Aug 17 2025

लखीसराय : जिले के खेल भवन परिसर में रविवार को कार्यपालक सहायक सेवा संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मानदेय बढ़ोतरी एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर सोमवार से सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे।
स्थानीय संघ के नेताओं ने बताया कि प्रदेश स्तर पर लगातार पत्राचार और वार्ता के बावजूद विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को एक सप्ताह के भीतर पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं किया गया। इससे कार्यपालक सहायकों में आक्रोश व्याप्त है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तीन दिनों तक काला पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराने के बाद भी अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष शिवदानी कुमार, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, रवि मेहता, गणेश कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, मीनू मल्होत्रा, प्रीति कुमारी समेत बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।