100 साल पुराने बजरंगबली मंदिर को हटाने का विरोध, ग्रामीणों में आक्रोश
- Post By Admin on Dec 17 2024

लखीसराय : विद्यापीठ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास स्थित 100 साल पुराने बजरंगबली मंदिर को हटाने के प्रयास का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है जिसे हटाने की कोशिशों ने स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है।
मंदिर को हटाने के पीछे बैजनाथ पोद्दार के पुत्र उमा पोद्दार का नाम सामने आ रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। विरोध प्रदर्शन में रंजीत कुमार, सूरज दुबे, माखन मिश्रा, मुकेश मिश्रा, कुंदन मिश्रा, प्रमोद मंडल, शंकर चंद्रवंशी, सुभाष मिश्रा, विजय राम, जरासंध, विशेश्वर ठाकुर, दिनेश राम और अरविंद कुमार समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
विश्व परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री बंटी जी, जिला संयोजक सोनू पटेल और जिला गौ रक्षा प्रमुख नवीन सोनी ने भी इस मुद्दे पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी है। इसे हटाना लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के समान है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर को हटाने का फैसला तुरंत वापस लिया जाए और इसे संरक्षित किया जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि मंदिर क्षेत्र की धरोहर है और इसे किसी भी कीमत पर हटाने नहीं दिया जाएगा। अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।