मुजफ्फरपुर : महादलित युवक के साथ हुए अमानवीय कृत्य के खिलाफ धरना

  • Post By Admin on Aug 01 2024
मुजफ्फरपुर : महादलित युवक के साथ हुए अमानवीय कृत्य के खिलाफ धरना

मुजफ्फरपुर : मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत विशुनपुर जयनारायण गांव में 11 जुलाई को महादलित युवक संजीत मांझी के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में गुरुवार को नागरिक मंच, मुजफ्फरपुर की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 11 जुलाई 2024 को मुख्य सड़क से महादलित (मुसहर) बस्ती को जोड़ने वाला प्राचीन मार्ग अवरुद्ध करने का विरोध करने पर गांव के दबंगों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर संजीत मांझी के साथ मारपीट की। चाकू से संजीत के सिर पर वार कर उन्हें घायल किया गया और ऊंची जाति का होने का दावा करते हुए संजीत मांझी और उनकी पत्नी को प्रताड़ित किया गया। यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है।

आरोप यह भी है कि घटना के लगभग 20 दिन बीत जाने के बावजूद, स्थानीय विधायक और सांसद के दबाव में प्रशासन ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जो उनके दलित विरोधी रवैये को दर्शाता है। किसी भी जनप्रतिनिधि को अपराधियों का संरक्षण देना अनुचित है। यदि ऐसा जारी रहा, तो जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी।

धरने के माध्यम से मांग की गई कि मनियारी थाना कांड संख्या 165/24 के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, दलितों पर बढ़ते अत्याचार पर रोक लगाई जाए, सिलौत विशुनपुर जयनारायण गांव के मुसहर बस्ती में संपर्क पथ का निर्माण किया जाए, सभी दलितों और भूमिहीनों को आवासीय जमीन दी जाए, और सभी दलितों व कमजोर तबके के लोगों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी प्रदान की जाए। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर बसे सभी गरीबों को आवासीय पट्टा देने की भी मांग की गई। अंत में, जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

धरने की अध्यक्षता अवधेश चौधरी ने की। प्रतिनिधिमंडल में अमर ज्योति पासवान (प्रदेश सचिव, भीम आर्मी), उदय चौधरी (मुखिया, प्रहलादपुर), कालीकांत झा, नीरज कुमार, समता प्रकाश, शुभराज शामिल थे। वक्तव्य रखने वालों में राजद के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, प्रदेश सचिव बबलू कुशवाहा, जिला प्रधान सचिव सुधीर यादव, कुढनी प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम, जिला महासचिव रविंद्र कुमार यादव, भाकपा माले के राजू साह, ग्रामसभा के आनंद पटेल, एसयूसीआई (सी) के नरेश राम, मोहम्मद इदरीस, भीम आर्मी के सनत कुमार, मछुआरा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सहनी, आजाद समाज पार्टी के संगठन प्रभारी समता प्रकाश भारती, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन के महासचिव वैद्यनाथ पंडित, विश्वनाथ सिंह, रंजीत रजक आदि शामिल थे ।