बाजार समिति में चावल संग्रहण की प्रक्रिया शुरू
- Post By Admin on Dec 28 2024

सीतामढ़ी : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 के लिए सीएमआर प्राप्ति का शुभारंभ बीते शुक्रवार को बाजार समिति गोदाम संख्या 05 में किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक एसएफसी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी की उपस्थिति में फिता काटकर सीएमआर संग्रहण केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी ने गुणवत्ता नियंत्रक से चावल एवं एफआरके (फॉर्मर राइस कंसाइनमेंट) का निरीक्षण कराया और जांच के बाद गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। इसके बाद 290 क्विंटल चावल का लॉट स्वीकृत किया गया जो जयसवाल राइस मिल द्वारा तैयार किया गया था और मढिया पैक्स द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
जिला पदाधिकारी ने सभी सहायक प्रबंधकों एवं गुणवत्ता नियंत्रक को कड़े निर्देश दिए कि प्राप्त किए गए चावल का गुणवत्ता मानक से नीचे कोई भी उत्पाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी लापरवाही या अनियमिता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी जिला प्रबंधक अभिराम त्रिवेदी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद उद्धव, सभी सहायक प्रबंधक और राइस मिलर उपस्थित थे।