लखीसराय में प्रधानाचार्यों की बैठक आहूत, कुशल युवा कार्यक्रम को लेकर होगी चर्चा
- Post By Admin on Apr 12 2025

लखीसराय : जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक 16 अप्रैल को डीआरसीसी महिसोना में आयोजित की जाएगी। डीआरसीसी प्रबंधक संजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक सरकार की सात निश्चय योजना के प्रथम निश्चय 'युवा शक्ति - बिहार की प्रगति' के तहत चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बुलाई गई है।
बताया गया कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा का परीक्षाफल जारी हो चुका है और आने वाले कुछ ही दिनों में छात्रों को अंक पत्र व प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया जाएगा। ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक पात्र युवाओं तक पहुँचाने की दिशा में यह बैठक अहम मानी जा रही है।
प्रबंधक ने सभी प्रधानाचार्यों से आग्रह किया है कि वे अपने विद्यालयों से वर्ष 2024 एवं 2025 में 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सूची मोबाइल नंबर सहित लेकर बैठक में उपस्थित हों। बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नोडल पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) भी उपस्थित रहेंगे।
यह बैठक जिले में युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखी जा रही है।