गुरु रविदास महाराज की जयंती को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, निकलेगी पालकी यात्रा
- Post By Admin on Feb 10 2025

मुजफ्फरपुर : रविदास महासभा प्रखंड बोचहां की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को करणपुर दक्षिणी पंचायत भवन में आयोजित की गई, जिसमें 23 फरवरी 2025 को गुरु रविदास महाराज की जयंती को भव्य और ऐतिहासिक बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगदीश राम ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष सुरेश राम भोला ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरु रविदास महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो मझौली से न्यू मार्केट बोचहां होते हुए जयंती समारोह स्थल तक पहुंचेगी। इस अवसर पर 16 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया, जिसका कार्य प्रखंड के सभी पंचायतों में 11 सदस्यीय उप-समिति बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जयंती समारोह से जोड़ना होगा।
जिलाध्यक्ष सुरेश राम भोला ने कहा कि इस भव्य आयोजन का उद्देश्य समाज में गुरु रविदास महाराज के योगदान और संघर्षों को याद दिलाना है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गुरु रविदास जी की जीवनी पर केंद्रित ‘रविदास चर्चा’ नामक बुकलेट प्रकाशित की जाएगी, जिससे नई पीढ़ी उनके विचारों से अवगत हो सके।
बैठक में मुख्य वक्ता किशोरी राम, मुकेश राम, अखिलेश राम, जगधारी राम, हरीहर राम, लक्ष्मण राम और उमेश राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।