बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय में तैयारी तेज, डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक
- Post By Admin on Jul 04 2025

लखीसराय : आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सुचारू रूप से संचालित करने पर बल देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, टॉयलेट और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में होनी चाहिए, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला पदाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची सुधार कार्य में कोई कोताही न हो।
कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मियों के डाटा की अद्यतन जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन कार्यालयों से अब तक कर्मचारियों का डाटा प्राप्त नहीं हुआ है, उनसे शीघ्र डाटा एकत्र कर समर्पित किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, वरीय उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, NEP निदेशक श्री नीरज आनंद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी सहित संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने हेतु पूरी सजगता से कार्य करने का निर्देश दिया गया।