विराट लोहार सम्मेलन की तैयारी जोरों पर, समाज के नेताओं का भव्य अभिनंदन

  • Post By Admin on Feb 23 2025
विराट लोहार सम्मेलन की तैयारी जोरों पर, समाज के नेताओं का भव्य अभिनंदन

मुजफ्फरपुर : ऐतिहासिक विराट लोहार सम्मेलन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। आगामी 9 मार्च 2025 को होने वाले इस महासम्मेलन के मद्देनजर लोहार समाज के संवैधानिक अधिकारों और सत्ता में भागीदारी को लेकर जोरदार आवाज उठाई गई। इस कड़ी में गायघाट प्रखंड के हनुमाननगर गांव में एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जहां समाज के नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम सरपंच स्वर्गीय जटहु प्रसाद ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

संवैधानिक अधिकारों की बहाली की पुरजोर मांग

इस अवसर पर लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा और विराट लोहार सम्मेलन के संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि लोहार समाज को उसके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जिसे अब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है और इसके लिए अब निर्णायक संघर्ष का समय आ गया है।

सम्मेलन के लिए जुट रही व्यापक समर्थन

इस भव्य समारोह में समाज के प्रमुख नेताओं ने यह संकल्प लिया कि जब तक लोहार समाज को उसका संवैधानिक अधिकार वापस नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सभी से अपील की गई कि 9 मार्च 2025 को आयोजित विराट लोहार सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।

नेताओं का जोशीला संबोधन

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापति ठाकुर ने की, जबकि इसमें लोकस जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम ठाकुर, सह संयोजक अरुण कुमार ठाकुर, नगर अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा, लोकस प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण ठाकुर, मुखिया पति अशोक कुमार शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, दीपू ठाकुर, लोकेश कुमार, रामस्वार्थ ठाकुर, गंगा ठाकुर, राजू ठाकुर, रणधीर कुमार और राजन कुमार समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 9 मार्च का विराट लोहार सम्मेलन ऐतिहासिक होने वाला है, जिसमें समाज की एकजुटता और उसके अधिकारों के लिए एक निर्णायक रणनीति बनाई जाएगी।