लखीसराय में राज्यस्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
- Post By Admin on Nov 23 2024

लखीसराय : कला एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से लखीसराय में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आवासन व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गई।
आयोजन में पूरे राज्य से जिला स्तर पर अव्वल रहे लगभग 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे। ऐसे में उनके ठहरने के लिए निजी विद्यालयों और छात्रावासों का सहारा लिया जाएगा। खासकर छात्राओं के लिए सुरक्षित भवनों का चयन प्राथमिकता पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए गांधी मैदान, खेल भवन, संग्रहालय, टाउन हॉल और मंत्रणा कक्ष जैसे स्थलों पर विचार किया गया है। इन स्थानों पर भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, जिले के शारीरिक शिक्षकों को व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस महोत्सव के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और पर्यटन मंत्री जैसे प्रमुख नेता शामिल होंगे। राज्य के विभिन्न जिलों के 15-16 विधाओं के प्रतिभागी अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।