धनहर क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष चुनाव की तैयारियां, बाहुबल और धनबल की जोर आजमाइश
- Post By Admin on Nov 02 2024

लखीसराय : जिले के धनहर क्षेत्र में तीसरे चरण में 29 नवंबर को होने वाले पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी मुखिया चुनाव की तरह ही जोर-शोर से शुरू हो गई है। हलसी और रामगढ़ चौक प्रखंड के धीरा, औरे, शरमा, भंवरिया, और भनपूरा पंचायतों में चुनावी माहौल तैयार किया जा रहा है। छठ पर्व के अवसर पर गंगा स्नान के बहाने उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है। वर्तमान पैक्स अध्यक्षों से लेकर नए उम्मीदवार तक सभी छठ व्रतियों के बीच पहुंच रहे हैं और इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी चुनावी प्रचार का सहारा लिया जा रहा है और चुनाव में बाहुबल और धनबल की चर्चा तेज हो गई है।
पहले चरण के चुनाव को लेकर 11 नवंबर से सूर्यगढ़ा और चानन प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद धनहर क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति और पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव काफी महत्व रखता है। हाल ही में सिरखिडी पैक्स प्रबंधन के खिलाफ आमरण अनशन भी किया गया, जो चुनावी माहौल को और गर्म कर रहा है। मुखिया चुनाव की तरह इस बार पैक्स अध्यक्ष चुनाव में भी प्रतिस्पर्धा तेज है और कई पंचायतों में मुखिया चुनाव में आमने-सामने दिखने वाले प्रत्याशी अब एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं। इससे साफ है कि पैक्स अध्यक्ष का चुनाव भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच सकता है।