राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज, बीमा कंपनियों व पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक
- Post By Admin on Feb 22 2025

मुजफ्फरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुजफ्फरपुर द्वारा आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के तहत शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। एडीआर भवन में हुई इस बैठक में सभी सरकारी और निजी बीमा कंपनियों के अधिकारियों, बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्वेता कुमारी सिंह ने की। बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राज कपूर, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, चतुर्थ (पश्चिमी) मृत्युंजय कुमार, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल प्रसाद गुप्ता और विनय कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी ने भी अपने विचार साझा किए।
प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक दावा वाद मामलों का निष्पादन किया जाना चाहिए। उन्होंने बीमा कंपनियों और पैनल अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे पिछले लोक अदालत के मुकाबले इस बार अधिक मामलों का निपटारा करें। सभी बीमा कंपनियों के अधिकारियों और पैनल अधिवक्ताओं ने इस पर सहमति जताई और वादा किया कि वे इस बार अधिक मामलों का निष्पादन करेंगे।
इस बैठक में न्यू इंडिया इंश्यूरेंस के सुनील कुमार सिंह, नेशनल इंश्यूरेंस कम्पनी के ज्ञानधीर कुमार और ओरिएंटल इंश्योरेंस के काजू प्रसाद समेत पैनल अधिवक्ता दीपक कुमार श्रीवास्तव, रंजीत भट्ट, नेयाज अहमद अशरफ, दिनेश कुमार, शंभु शरण, विनोद कुमार, रणविजय कुमार सिंह और सत्येन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। सभी ने राष्ट्रीय लोक अदालत में भरपूर सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।