लखीसराय में विधानसभा निर्वाचन की तैयारी तेज, बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू

  • Post By Admin on May 10 2025
लखीसराय में विधानसभा निर्वाचन की तैयारी तेज, बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू

लखीसराय : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर लखीसराय जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ (मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी) का प्रशिक्षण शनिवार से शुरू कर दिया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग, बिहार के दिशा-निर्देशों के तहत, लखीसराय जिले के विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा और 168 लखीसराय के बीएलओ का प्रशिक्षण मंत्रणा कक्ष, समाहरणालय में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण IIIDEM (India International Institute of Democracy and Election Management) द्वारा प्रशिक्षित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ALMT) के मार्गदर्शन में हुआ।

प्रशिक्षण सत्र का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना था। बीएलओ को मतदाता सूची के अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र नाम हटाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों और तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी चर्चा हुई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सात दिनों के भीतर पेयजल, शौचालय, बिजली और रैंप जैसी सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही, क्षेत्र में भ्रमण कर पात्र मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण सत्र से बीएलओ की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने में मदद मिलेगी। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।