राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी शुरू, डिप्टी सीएम आमंत्रित
- Post By Admin on Oct 30 2024
लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई। मुख्य रूप से इस बैठक में खेल प्राधिकरण विभाग द्वारा लखीसराय में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के मिले निर्देश की तैयारी पर चर्चा हुई।
आगामी 2 नवंबर से 4 नवम्बर तक अंडर-19 लड़के का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लखीसराय खेल भवन में किया जाएगा। पूरे राज्य से लगभग 500 से अधिक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लखीसराय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान खेल भवन में जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागी होंगे।
बैठक में एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम,कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन समेत शिक्षा विभाग के डीपीओ आदि उपस्थित थे।