प्रवासी सम्मान दिवस को लेकर तैयारियां शुरू
- Post By Admin on Jan 08 2025
 
                    
                    लखीसराय : जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा 9 से 11 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले प्रवासी सम्मान दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की।
प्रवासी सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की एक अनूठी पहल है। इस वर्ष इसका थीम "रीकनेक्ट लखीसराय" रखा गया है। इसका उद्देश्य लखीसराय से जुड़े प्रवासियों को अपनी मातृभूमि से फिर से जोड़ना और उन्हें यहां के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल प्रवासियों को अपने जिले से जोड़ने का माध्यम बनेगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी प्रेरणादायक होगा।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। समिति में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम जैसे अधिकारी शामिल हैं।
बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, नोडल पदाधिकारी शशि कुमार और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रवासी सम्मान दिवस के तहत विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रवासियों को अपने जिले से जोड़ने और उनके अनुभवों से जिले के विकास को गति देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।