18 अक्टूबर को लाली पहाड़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी
- Post By Admin on Oct 16 2024
लखीसराय : 18 अक्टूबर को कला दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लाली पहाड़ी पर आयोजित करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है।
इसके लिए नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा लाली पहाड़ी आयोजन स्थल के आसपास साफ-सफाई एवं जगह को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार की सुबह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने लाली पहाड़ी पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया एवं आस-पास बिखरी पड़ी पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के खंडित मूर्तियों का अवलोकन किया।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि, लाली पहाड़ी लखीसराय का सौंदर्य ही नहीं सांस्कृतिक विरासत है। इसका प्रचार-प्रसार करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कला दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय गायन का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए सीसीटीवी कैमरा को रिस्टोर करने, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने, तात्कालिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं लाइटिंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा को लेकर घेराबंदी का भी कार्य किया जाएगा।