प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तीखा वार, बोले - बिहार का शासनकाल जंगलराज से भी बदतर
- Post By Admin on Mar 09 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के दौरे पर पहुंचे प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज बिहार की स्थिति लालू यादव के जंगलराज से भी ज्यादा खराब हो चुकी है। उन्होंने नीतीश सरकार पर अधिकारियों के जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है, जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं।
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से प्रशांत किशोर का सवाल – बिहार से 26 लाख करोड़ की पूंजी बाहर क्यों गई?
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर गंभीर आर्थिक आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से सवाल किया कि 1990 से अब तक बैंकों के माध्यम से 26 लाख करोड़ रुपये की पूंजी बिहार से बाहर चली गई, लेकिन सरकार चुप है। उन्होंने सरकार से सीडी रेशियो के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की और बिहार की पूंजी राज्य में रोकने के उपाय करने को कहा।
बिहार में गरीबी पर सवाल, प्रशांत किशोर बोले – 80% लोग 100 रुपये भी नहीं कमा पा रहे
बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में 80% लोग रोज 100 रुपये भी नहीं कमा पा रहे हैं, और अगर पटना-बेगूसराय को हटा दिया जाए तो प्रति व्यक्ति आय मात्र 25 हजार रुपये रह जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा जैसी योजनाओं के फंड का सही उपयोग नहीं कर पा रही है, जिससे गरीबों को कोई लाभ नहीं मिल रहा।