डाकघर बना देश में वित्तीय समावेशन का सशक्त और भरोसेमंद माध्यम : पीएमजी
- Post By Admin on Dec 24 2025
मुजफ्फरपुर : डाकघर देश में वित्तीय समावेशन का एक सशक्त और भरोसेमंद माध्यम बनकर उभरा है। डाक विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही डाक चौपाल का मुख्य उद्देश्य है। यह बातें उत्तरी क्षेत्र डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल श्री पवन कुमार सिंह ने कहीं। वे भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा मोतीपुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में आयोजित डाक चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि देशभर में लगभग सोलह लाख डाकघर शाखाओं के माध्यम से डाक विभाग आमजन को सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, आवर्ती जमा, बचत खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहा है। डाक चौपाल के माध्यम से इन योजनाओं की जानकारी सीधे लोगों तक पहुंचाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इनका लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों के आधार कार्ड निर्माण के लिए विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।
समारोह को वरीय डाक अधीक्षक नरसिंह महतो, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सहायक अध्यक्ष पूर्वी दीपक सह, सहायक अध्यक्ष पश्चिमी नटवर लाल, क्षेत्रीय डाक अधीक्षक गौरव कुमार, प्रमंडलीय अधिकारी कार्लायल गुफरान खान, साकेत कुमार, पोस्ट मास्टर मोतीपुर विपिन कुमार, तिरहुत स्नातक विधान पार्षद शंभू मोहन प्रसाद, वार्ड पार्षद शशि गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुन्ना कुमार, राज किशोर चौधरी, सूरज कुमार, राकेश साह, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरुपमा आनंद एवं पुष्प कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।