पैक्स चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज, 26 और 29 नवंबर को होगा मतदान
- Post By Admin on Nov 23 2024

लखीसराय : जिले के छह प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर माहौल गरम है। दो चरणों में 26 और 29 नवंबर को होने वाले इस चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। कुल 53 पैक्स में अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए चुनाव होंगे।
प्रथम चरण में चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड के 9-9 पैक्स के लिए क्रमशः 29 और 24 बूथों पर मतदान होगा। द्वितीय चरण में 35 पैक्स के लिए कुल 134 बूथ बनाए गए हैं। सूर्यगढ़ा प्रखंड के चार पैक्स और बड़हिया के खुटहा पूर्वी में चुनाव निर्विरोध होने के कारण यहां मतदान नहीं होगा। वहीं, अमरपुर और घोसैठ श्रीकिशुन पैक्स चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
अमरपुर में कोऑपरेटिव के चर्चित सदस्य विनय कुमार की पत्नी सुनीता कुमारी की प्रतिष्ठा दांव पर है जबकि घोसैठ में मुखिया और कोऑपरेटिव निदेशक आलोक कुमार की प्रतिष्ठा सवालों के घेरे में है। जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन ने बताया कि मतदान और मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रथम चरण के लिए प्रत्याशियों को 19 नवंबर को और द्वितीय चरण के लिए 22 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं जिससे चुनावी माहौल और अधिक गर्म हो गया है।