वाराणसी को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

  • Post By Admin on Aug 02 2025
वाराणसी को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को विकास की एक और बड़ी सौगात दी। उन्होंने लगभग 2200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को राहत देते हुए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपए भी जारी किए।

वाराणसी के बनौली में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें ‘शिवलिंग’ का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य समेत उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा, "सावन के इस पावन महीने में काशी को यह ऐतिहासिक उपहार मिला है। प्रधानमंत्री सिर्फ काशी के सांसद नहीं, बल्कि इसके सच्चे सेवक हैं। उन्होंने वाराणसी को वैश्विक पहचान दिलाई है।"

सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और अब तक 48 से अधिक देशों द्वारा उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है, जो उनके ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के भाव और विश्व नेतृत्व की क्षमता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि, "पिछले 11 वर्षों में वाराणसी को 51 बार पीएम मोदी की उपस्थिति का सौभाग्य मिला है। अब तक 51 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से 34 हजार करोड़ की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 16 हजार करोड़ की योजनाएं कार्यान्वयन के दौर में हैं।"

प्रधानमंत्री के आगमन से वाराणसीवासियों में उल्लास का माहौल रहा। उनके संबोधन में ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष और काशी के प्रति विशेष लगाव ने जनसमूह को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।