पूर्णिया से पीएम मोदी ने दी 40,000 करोड़ की सौगात, एयरपोर्ट और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन
- Post By Admin on Sep 15 2025
.jpg)
पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें रेल, कृषि और हवाई मार्ग से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा सीमांचल के लोगों के लिए तेज और सुगम यात्रा का मार्ग खोलेगा और पर्यटन व व्यापार को गति देगा।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने सिकंदरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड मखाना उत्पादन, प्रौद्योगिकी विकास, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देगा, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
भागलपुर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एसटीपी और आईएंडडी योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया। इसके अलावा, उन्होंने पीरपैंती (भागलपुर) में थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखी और सुपौल व कटिहार जिलों में आईएंडडी और एसटीपी कार्यों की नींव रखी।
रेल संपर्क को मजबूती देने के लिए पीएम मोदी ने विक्रमशिला से कटरिया तक नई रेल लाइन और कोसी-मेची लिंक परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया। उन्होंने नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस और अररिया-गलगलिया होकर जाने वाली कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35,000 ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसके साथ ही एनआरएलएम के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशनों को सामुदायिक निवेश फंड वितरित किया गया।
मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से सीमांचल और पूरे बिहार में विकास की नई राह खुलेगी।