भाजपा चुनाव चोरी में माहिर, जेन-जी की संविधान बचाने की जिम्मेदारी : राहुल गांधी

  • Post By Admin on Nov 06 2025
भाजपा चुनाव चोरी में माहिर, जेन-जी की संविधान बचाने की जिम्मेदारी : राहुल गांधी

पूर्णिया : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और 'वोट चोरी' के जरिए चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी ने युवाओं और पहली बार वोट देने वाली पीढ़ी ‘जेन-जी’ से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग चुनाव चोरी करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार के युवाओं को संविधान की रक्षा करनी है। हमें बूथ पर जाकर चुनाव चोरी रोकनी है, यही हमारी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं, और इनमें अधिकतर महागठबंधन समर्थक मतदाता हैं। साथ ही गलत नाम जोड़े जाने के भी आरोप लगाए। राहुल ने कहा, “भाजपा हर जगह वोट चोरी कर जीत रही है। लेकिन बिहार में हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

शिक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पहले बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय था, जहां पूरी दुनिया से छात्र आते थे। अब फिर से बिहार को शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा। हमारी सरकार कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को सशक्त करेगी।”

पेपर लीक की घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, “आज मेहनती छात्रों का भविष्य पेपर लीक से तबाह हो रहा है। कुछ लोगों को पहले से प्रश्नपत्र मिल जाते हैं। हमारी सरकार बनने पर यह अन्याय बंद होगा।”

राहुल गांधी ने कहा कि इंडी गठबंधन (INDI Alliance) की सरकार बनते ही बिहार में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि युवाओं को राज्य छोड़कर बाहर न जाना पड़े।