भारत में कानून का राज चलेगा, घुसपैठियों पर होगी सख्त कार्रवाई : पीएम मोदी
- Post By Admin on Sep 15 2025

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में आयोजित जनसभा से घुसपैठियों और उनके समर्थकों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत में देश का कानून चलेगा, न कि घुसपैठियों की मनमानी।
पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये दल घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी, “कान खोलकर सुन लो, हर घुसपैठिए को देश से बाहर जाना होगा। चाहे जितनी ताकत लगा लो, घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसके सकारात्मक परिणाम देखेगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद की नीतियों ने बिहार के सम्मान और सुरक्षा को खतरे में डाला। सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठ से डेमोग्राफिक संकट पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि असम, बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसी वजह से उन्होंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया था।
मोदी ने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस-राजद का इकोसिस्टम विदेशी घुसपैठियों की पैरवी करता है, उनके समर्थन में नारे लगाता है और यात्राएं निकालता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बिहार और देश की सुरक्षा के साथ-साथ संसाधनों पर भी भारी बोझ डालती हैं।
राजद शासनकाल को ‘कुशासन’ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उस दौर में माताएं-बहनें डरी रहती थीं, जबकि आज डबल इंजन की सरकार में वे लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बनकर आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “उनके लिए परिवार ही सब कुछ है, जबकि हमारे लिए जनता ही परिवार है। यही वजह है कि हम सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम करते हैं।”
पीएम मोदी ने बिहार के मखाना किसानों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने का वादा पूरा कर दिया गया है और इसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मखाना किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर कीमत दिलाने के लिए 475 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने सीमांचल क्षेत्र को 40,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें रेल, कृषि और हवाई मार्ग से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल है। इसी कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया।