पीएम और सीएम ने बिहार को बदहाल की जगह बिजनेस का पर्याय बनाया : विजय कुमार सिन्हा

  • Post By Admin on Aug 21 2025
पीएम और सीएम ने बिहार को बदहाल की जगह बिजनेस का पर्याय बनाया : विजय कुमार सिन्हा

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विरासत के साथ विकास’ का संदेश लेकर गयाजी की पावन धरती पर आ रहे हैं। इस दौरान वे करीब 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सिन्हा ने बताया कि बुद्ध सर्किट ट्रेन और सिमरिया धाम पर्व सिक्सलेन पुल जैसी परियोजनाएं न केवल संपर्कता को मजबूत बनाएंगी, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास को जोड़ने का काम भी करेंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने जनकपुर स्थित माता जानकी मंदिर कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखकर इसी सोच को आगे बढ़ाया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार की स्पष्ट मंशा है कि बिहार को देश और दुनिया बढ़ते और विकसित होते प्रदेश के रूप में पहचान दें। उन्होंने कहा, “जहां हमारी सरकार निवेशकों को यह संदेश दे रही है कि बिहार का मतलब बिजनेस है, वहीं राजद-कांग्रेस की राजनीति बिहार को फिर से बदहाली की ओर धकेलने में लगी है।”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता लगातार जनता को भ्रमित करने और सरकारी कार्यक्रमों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता उनकी अराजकता नहीं, बल्कि अवसरों को गले लगाएगी और विकास की राह पर आगे बढ़ेगी।

विजय कुमार सिन्हा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पत्रकार ने हाल ही में खुलासा किया था कि कैसे केंद्र में पिछली सरकार के दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार प्रकाशित नहीं करने के लिए दबाव बनाया गया था। उन्होंने याद दिलाया कि इन्हीं लोगों ने राज्यसभा की तयशुदा नामांकन रद्द कराए, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्तियों में हस्तक्षेप किया, लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल लगाया और चुनाव आयुक्तों को सेवा निवृत्त होने के बाद राजनीतिक पदों पर बैठाया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इन सब बातों को अच्छी तरह समझती है और अब किसी भी कीमत पर राज्य को विकास की पटरी से उतरने नहीं देगी। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में विपक्ष पूरी तरह राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक साबित होगा।