रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की 3 छात्राओं को मिली नौकरी, अन्य को इंटर्नशिप का अवसर

  • Post By Admin on Jan 31 2025
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की 3 छात्राओं को मिली नौकरी, अन्य को इंटर्नशिप का अवसर

मुजफ्फरपुर : जिले के रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में सुदामा न्यूज़ के द्वारा इंटर्नशिप सह कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 45 छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर तीन छात्राओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए गए जिसमें तृषा, स्वेता व ब्यूटी रानी शामिल रही। वहीं लगभग डेढ़ दर्जन छात्राओं को इंटर्नशिप का अवसर मिला।

सुदामा न्यूज़ की जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी ने जानकारी दी कि चयनित छात्राओं को कंटेंट राइटर और ट्रेनी प्रोड्यूसर के रूप में मौका दिया गया है। इंटर्नशिप करने वाली छात्राओं को पत्रकारिता के सभी आयामों का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे इस क्षेत्र में मजबूत करियर बना सकें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने इसे छात्राओं के करियर की पहली सीढ़ी बताते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता की दिशा में यह कदम उनके उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा।

महाविद्यालय प्रशासन और छात्राओं के परिजनों ने सुदामा न्यूज़ के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ऐसी पहल से और अधिक छात्राओं को मीडिया और पत्रकारिता में बेहतर अवसर मिलेंगे। मौके पर डॉ. रामेश्वर राय, डॉ. अंकिता सिंह, अफ़रोज़, डॉ. अनु, डॉ. हेमा, डॉ. रूपम, डॉ. पूजा, डॉ. मंजुश्री, डॉ. राकेश, डॉ. अणिमा, डॉ. अनुपम एवं डॉ. नाहिद मौजूद रहे ।