मनोविज्ञान विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क की शुरुआत, डॉ. रजनीश ने ईमानदारी व समर्पण पर दिया जोर
- Post By Admin on Feb 22 2025
-min.jpg)
मुजफ्फरपुर : मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को पैट-2022 में सफल अभ्यर्थियों के लिए पीएचडी कोर्स वर्क की शुरुआत की गई। इस अवसर पर इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर तारिणी ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता और अन्य विभागीय प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया।
उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर तारिणी ने शोध कार्य की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि शोध में ईमानदार प्रयास और समर्पण की आवश्यकता होती है। उन्होंने शोधार्थियों को प्लेग्रिज्म (साहित्यिक चोरी) से बचने की सलाह दी और अपने शोध कार्य में शुद्धता एवं निष्पक्षता बनाए रखने पर बल दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता ने शोध कार्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कोर्स वर्क 6 महीने तक चलेगा और इसमें शोधार्थियों को अनुशासन और लगन के साथ अध्ययन करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नए पीएचडी रेगुलेशन के तहत शोधार्थियों को पहले महीने में ही अपना सुपरवाइजर चुनना होगा।
इस कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रोफेसर संगीता रानी, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आभा रानी, कोर्स कोर्डिनेटर डॉ. तुलिका सिंह, प्रोफेसर अलका जायसवाल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सुनीता कुमारी और पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान शोधार्थियों को उनके शोध यात्रा के पहले कदम की शुरुआत की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।