उदित नारायण के खिलाफ याचिका दाखिल, पहली पत्नी को अधिकार देने की उठी मांग

  • Post By Admin on Feb 22 2025
उदित नारायण के खिलाफ याचिका दाखिल, पहली पत्नी को अधिकार देने की उठी मांग

मुजफ्फरपुर : बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका उनकी पहली पत्नी रंजना झा के अधिकारों की रक्षा और दूसरी शादी को लेकर दाखिल की गई है। प्रसिद्ध गाने ‘पहला नशा’ और ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ जैसे हिट गानों के गायकों में शामिल उदित नारायण की पहली शादी 1984 में बिहार की रंजना झा से हुई थी।

इसके बाद जब वे मुंबई गए, तो वहाँ उनकी मुलाकात नेपाल की सिंगर दीपा गहतराज से हुई और उन्होंने उनसे शादी कर ली। रंजना झा, जो कि अब उम्र और स्वास्थ्य के कारण अपने पति के साथ रहना चाहती हैं, सालों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिल रहा है। इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है जब मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा ने दोनों मानवाधिकार आयोगों – राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग (BHRC) में अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं।

एस.के. झा ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा बिना तलाक लिए दूसरी शादी करना गैरकानूनी है और यह हिन्दू विवाह अधिनियम का उल्लंघन भी है। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में दूसरी शादी को शून्य माना जाना चाहिए, क्योंकि यह कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। उनका यह भी कहना है कि उदित नारायण का अपनी पहली पत्नी को उनके अधिकारों से वंचित करने का प्रयास महिलाओं के अधिकारों पर हमला है, जो मानवाधिकार का उल्लंघन है।

एस.के. झा ने आगे कहा कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि एक बड़े सामाजिक और कानूनी मुद्दे का भी प्रतीक है, जो यह दर्शाता है कि किसी भी नागरिक के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो। फिलहाल यह मामला मानवाधिकार आयोग के समक्ष है और सिंगर उदित नारायण की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

इस मामले में अब देखना यह होगा कि मानवाधिकार आयोग क्या कदम उठाता है और उदित नारायण को अपनी पहली पत्नी रंजना झा के अधिकारों के लिए क्या निर्णय लेना होगा।