सीएनजी ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

  • Post By Admin on Nov 25 2024
सीएनजी ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

लखीसराय : जिले के सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अम्बेडकर चौक पर रविवार सुबह 8 बजे एक सीएनजी ऑटो की चपेट में आने से हलसी गांव निवासी 55 वर्षीय शरण राम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शरण राम रोज की तरह सुबह चाय पीने के लिए चौक पर गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की गई है।