झिनौरा में शराब सेवन के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 23 2025
झिनौरा में शराब सेवन के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

लखीसराय : तेतरहाट थाना क्षेत्र के झिनौरा गांव में शराब सेवन के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, झिनौरा के वार्ड नंबर 12 निवासी बाबुलाल मांझी के पुत्र सुनील मांझी को शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी गश्ती अभियान के दौरान की गई। गश्ती दल को सुनील मांझी संदिग्ध स्थिति में मिला। जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तेतरहाट थाना प्रभारी ने बताया कि सुनील मांझी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।