स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसहयोग, माँ बाला त्रिपुर सुंदरी समूह ने दी मानव सेवा की मिसाल

  • Post By Admin on Sep 05 2025
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसहयोग, माँ बाला त्रिपुर सुंदरी समूह ने दी मानव सेवा की मिसाल

लखीसराय : माँ बाला त्रिपुर सुंदरी रक्तदान समूह की ओर से स्वर्गीय मीरा देवी की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया और मानव सेवा का संदेश दिया।

रक्तदान करने वालों में समूह के संस्थापक रोशन कुमार सिंह, अनुकूल कुमार, प्रभाकर कुमार, गुड्डू कुमार, अभिषेक कुमार, ज्योति कुमार समेत कई अन्य शामिल रहे।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी उपस्थित रहे। वहीं रक्त केंद्र प्रभारी श्रीनिवास कर, राकेश सर तथा सदर ब्लड बैंक के कर्मचारी आनंद कुमार, अभिषेक कुमार और गुड्डू कुमार भी मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और रक्तदाताओं की समाज में व्यापक सराहना हो रही है।