शहर में लोग वन वे की सरेआम कर रहे हैं उल्लंघन

  • Post By Admin on Jun 03 2024
शहर में लोग वन वे की सरेआम कर रहे हैं उल्लंघन

मुजफ्फरपुर : जिले के समाहरणालय कक्ष से चंद मीटर की दूरी पर स्थित करबला चौक पर ट्रैफिक नियमों की सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है । आपको बताते चले कि करबला से सिकंदरपुर की ओर जाने वाली सड़क को वन वे किया गया है । सिकंदरपुर से करबला की ओर आने की अनुमति है लेकिन उस ओर जाने पर रोक लगाया गया है । 

करबला चौक के समीप ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की गई है लेकिन यहां सरेआम नियम का उल्लंघन किया जा रहा है । पुलिस के नजर के सामने ही लोग वन वे में प्रवेश करते रहते हैं लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान देने के बजाय मूकदर्शक बन देखती रहती है । नतीजतन कभी-कभी दिन के वक्त वहां जाम देखने को मिलता है ।