पीडीएस दुकानदार ने अंगूठा लगवाकर नहीं दिया राशन, ग्रामीणों ने जताया विरोध
- Post By Admin on Nov 18 2024

मेदिनीनगर : जिले के पाटन प्रखंड के खरोंधा गांव में पीडीएस दुकानदार की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। गांव के पीडीएस डीलर हरदेव मांझी पर आरोप है कि उन्होंने कार्डधारियों से राशन देने के बदले उनकी अंगूठा छापकर मशीन में लगा लिया लेकिन दो महीने से उन्हें राशन नहीं दिया गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने अपनी शिकायत पंचायत की मुखिया मंजू सिंह से की। जिसके बाद मुखिया ने बीडीओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है कि 50 से अधिक कार्डधारी दुकानदार से परेशान हैं क्योंकि उन्हें राशन नहीं मिल रहा। शिकायतकर्ताओं में राजेश्वर मांझी, मनीता देवी, जस्मिता देवी, राजू पासवान, चानो कुंवर, देव मुनिया देवी और अन्य पीड़ित कार्डधारी शामिल थे। जिन्होंने कहा कि दुकानदार ने उनकी अंगूठा मशीन में लगवाने के बावजूद राशन नहीं दिया।
मुखिया मंजू सिंह ने बीडीओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, बीडीओ ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की मनमानी से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर जब वे राशन की किल्लत का सामना कर रहे हैं। इस मामले में जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पीडीएस डीलर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।