पटना : दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने चटकाई लाठियां
- Post By Admin on Sep 15 2025
.jpg)
पटना : बिहार की राजधानी पटना सोमवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शनों का गवाह बनी। दारोगा भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित न किए जाने से नाराज सैकड़ों छात्र-छात्राएं सुबह से ही पटना की सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ने लगे। प्रदर्शन ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
प्रदर्शनकारी सबसे पहले पटना कॉलेज के पास एकत्रित हुए और हाथों में तिरंगा लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे। भीड़ के बढ़ते दबाव को देखते हुए जेपी गोलंबर के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और नारेबाजी करते हुए डाकबंगला चौराहे की ओर कूच कर गए।
डाकबंगला चौराहे पर भी पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मौजूद था। यहां भी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया और लाठियां भांजनी पड़ीं। लाठीचार्ज के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और छात्र इधर-उधर भागने लगे। कई छात्रों को हल्की चोटें भी आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले दो साल से दारोगा भर्ती परीक्षा की वैकेंसी नहीं निकाली गई है। उनका आरोप है कि सरकार जानबूझकर प्रक्रिया को टाल रही है, जबकि बड़ी संख्या में योग्य छात्र-छात्राएं उम्र सीमा पार करने की कगार पर हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिससे भर्ती की संभावना और भी कम हो जाएगी। ऐसे में सरकार को तुरंत कदम उठाते हुए दारोगा भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को शांति बनाए रखने के लिए समझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का एक शिष्टमंडल भी अधिकारियों से मिलने भेजा गया है, ताकि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जा सके।
पटना की इस हलचल ने राजधानी का यातायात कई घंटों तक प्रभावित किया। इनकम टैक्स चौराहा, जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
छात्र संगठनों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार स्पष्ट घोषणा नहीं करती, तब तक वे राजधानी और जिलों में धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।