पटना बना साइन एक्सपो 2025 का गवाह, इंडस्ट्री में करियर और रोजगार के नए अवसर

  • Post By Admin on Sep 06 2025
पटना बना साइन एक्सपो 2025 का गवाह, इंडस्ट्री में करियर और रोजगार के नए अवसर पटना : जिले का ऐतिहासिक गांधी मैदान शुक्रवार को एक अनोखे और विश्वस्तरीय आयोजन का साक्षी बना, जहां तीन दिवसीय साइन एक्सपो 2025 (5, 6 और 7 सितंबर) की शुरुआत हुई। पहली बार पटना में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में साइन इंडस्ट्रीज से जुड़ी अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय मशीनों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने हजारों लोग उमड़े। साइनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष पी. सी. श्रीवास्तव, सचिव शैलेश महाजन, तेजिंदर सिंह सहित आयोजक मंडल और देशभर से आई विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइनेज और प्रिंटिंग इंडस्ट्री किसी भी व्यवसाय की रीढ़ बन चुकी है। इसका सीधा लाभ बिहार के युवाओं को मिलेगा, जो इस एक्सपो से सीखकर रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर तलाश सकते हैं। पी. सी. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस रफ्तार से डिजिटल हो रहा है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह सहयोग कर रहे हैं, उसके बीच साइन इंडस्ट्रीज को बिहार में स्थापित करने का यह सही समय है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में करीब 50 हजार परिवार इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। क्रिएटिव टेक्नोलॉजी के राम प्रवेश ने कहा कि यह एक्सपो न सिर्फ इंडस्ट्री को मजबूती देगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा प्रदान करेगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन हजारों लोग नवीनतम मशीनों और तकनीकों को देखने आ रहे हैं और कई कंपनियां मौके पर ही बुकिंग भी कर रही हैं।