पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, पायलट की सूझ बूझ ने बचाई 130 यात्रियों की जान

  • Post By Admin on Jan 03 2023
पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, पायलट की सूझ बूझ ने बचाई 130 यात्रियों की जान

पटना : बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टलने से बच गया। बेंगलुरु से पटना आने वाली गो -एयर फ्लाइट G8 274 लैंडिंग के समय पक्षी से टकरा गई। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। फ्लाइट को भी खास नुकसान नहीं हुआ है। पक्षी के टकराने के बाद भी फ्लाइट  सकुशल लैंडिंग हो चुकी थी।पटना एयरपोर्ट पर जब बर्ड हिट की घटना हुई तब फ्लाइट में 130 पैसेंजर सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक़, इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान को कुछ नुकसान हुआ है, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ठीक करने में जुटी है।

आपकों बता दें कि यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले कई बार पक्षियों की वजह से विमानों को नुकसान पहुंचा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी लगातार पटाखों के इस्तेमाल कर और एयरपोर्ट के आस-पास खाने-पीने के सामानों की बिक्री पर रोक की गुजारिश कर चुका है। एयरपोर्ट से सटे पटना जू की वजह से भी अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं।