पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव पर जातिवाद के आरोप, छात्रों में आक्रोश

  • Post By Admin on Apr 02 2025
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव पर जातिवाद के आरोप, छात्रों में आक्रोश

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव एन.के. झा पर जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगने के बाद विश्वविद्यालय में भारी आक्रोश फैल गया है। छात्रों का आरोप है कि कुलसचिव से मिलने के लिए जाति के आधार पर भेदभाव किया जाता है। जिन छात्रों का सरनेम कुलसचिव से मेल खाता है, उन्हें सम्मानपूर्वक कुर्सी दी जाती है, जबकि पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ता है और कई बार उन्हें बाहर भी निकाल दिया जाता है।

इस कथित जातिवादी रवैये के खिलाफ छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कुलपति से मुलाकात कर कुलसचिव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। छात्रों ने साफ कहा कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन अनशन करने के लिए मजबूर होंगे।

प्रदर्शन में कॉलेज ऑफ कॉमर्स छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर, बी.डी. कॉलेज से रंजन कुमार, राहुल कुमार, कॉलेज ऑफ कॉमर्स से गौतम विरासत, आदित्य कुमार, राजन झा, आनंद, अविनाश भारद्वाज, अनुराग हर्ष, कुणाल कुमार, सौरभ यादव, द्वारिका कॉलेज से राहुल कुमार, गोलू कुमार, सत्यम सिंह सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन छात्रों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है।